सोनभद्र। पतंजलि योग समिति आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला मुख्यालय पर मनाया जाएगा जिसको सकुशल संपन्न कराने के लिये एक टीम गठित किया गया है। इस गठन के दौरान जिला प्रभारी ने कहा कि आप सभी को बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हम लोग योग कक्षाओं के माध्यम से 365 दिन योग करते हैं और प्रत्येक वर्ष 21 जून को योग पर्व के रूप में मनाते हैं, किसी भी अच्छे कार्य को करने से पहले अच्छी टीम का गठन होना बहुत ही जरूरी है।
21 जून को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गठित टीम में संरक्षक मंडल ओम प्रकाश यादव जी, सुनील कुमार श्रीवास्तव , मिठाई लाल सोनी, लक्ष्मी नारायण पाण्डेय, ठाकुर प्रसाद अग्रहरि है।
मार्गदर्शक मण्डल में शेषमणि तिवारी, रमेश राम पाठक ,मोहर देव पांडेय , अमरेश चंद्र त्रिपाठी , चंद्र बहादुर सिंह , दिनेश लाल श्रीवास्तव , रामसेवक पाण्डेय , विनोद कुमार मिश्र , विमल कुमार सिंह, आशीष पाठक , गोपाल दास केशरी, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव , उमाकांत सिंह , शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, राजेंद्र पाठक, अजय कुमार पाण्डेय, आदित्य मिश्रा, राजू सोनी, उमेश तिवारी, डॉक्टर मनोज चौधरी, रवि प्रकाश त्रिपाठी शामिल है।
वही अध्यक्ष सुनील कुमार चौबे, उपाध्यक्ष बलदाऊ श्रीवास्तव , महामंत्री दीपक कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह पटेल , संगठन मंत्री शिव कुमार सिंह को बनाया गया है।
वही समस्त योग साधकों को सदस्य तो ऑडिटर की जिम्मेदारी धनंजय कुमार मिश्र, रूप नारायण सिंह और संतोष कुमार को दी गयी है।

कार्यक्रम के उपरांत नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील कुमार चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी कार्य करने के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है, सहयोग तीन तरह से होता है तन से, मन से और धन से आप सभी चाहे जिस तरह से सहयोग करें क्योंकि सहयोग जरूरी है। संरक्षक मंडल मिठाई लाल सोनी द्वारा बताया गया कि हर कक्षाओं के योग साधकों का एक तरह का ड्रेस होना चाहिए, जो योग साधक सक्षम है वे अपना ड्रेस स्वयं बनवा लें और जो सक्षम नहीं है वह हमसे संपर्क कर सकते हैं।

आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारत स्वाभिमान के सोनभद्र नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी ने बताया कि 21 जून से पहले प्रत्येक कक्षाओं में हर रविवार को योग दिवस को संपन्न कराने हेतु बैठक अति आवश्यक है। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने नवनियुक्त समिति/ कमेटी को शुभकामना व बधाई देते हुए 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सकुशल संपन्न कराने हेतु हर संभव मदद की घोषणा किया।
योग कक्षा में चोपन से चलकर आए डॉक्टर बृजेश कुमार मौर्य उपस्थित योग साधकों को कमर दर्द ,घुटना दर्द ,साइटिका जैसे तमाम गंभीर बीमारियों पर चर्चा किये तथा कुछ योग साधकों को इन्हें दिक्कतें महसूह थी अभ्यास के माध्यम से ठीक कराया। इस बैठक के साथ ही निर्णय लिया गया कि अगली बैठक 29 मई को भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे की योग कक्षा में प्रातः 4:30 से 6:30 तक के बीच रखा गया है।
