सोनभद्र। सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिनी दौरे पर सोनभद्र पहुंची। राज्यपाल स्टाफ कार द्वारा चन्दौली के नौगढ़ से जिले के सर्किट हाउस मोड़ पर पहुंची जहां पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का स्वागत डीआईजी विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
वही राज्यपाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की और वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता भी की।
