4500 रुपये नगद और एक मोबाइल हुई बरामद
सोनभद्र। जिले में पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आज स्वाट टीम और करमा थाना पुलिस ने एक हेरोइन तस्कर को लेकर 105 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया जिसके पास से 4500 रुपये नगद और एक मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने 105 ग्राम हेरोइन की कीमत 11 लाख रुपये बताया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्ष
क अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बरामदगी व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान
के तहत अपराध शाखा की एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना करमा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर करमा बाजार के इमलीपुर चौराहे के पास से कृष्ण पाल पुत्र लीला सिंह निवासी ग्राम देदामई थाना सासनी, जनपद हाथरस हाल-पता वार्ड नं0-01 मलिन बस्ती रेलवे कालोनी, रेनूकुट, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार
किया।
इसके पास से 105 ग्राम हेरोइन
जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये व जामा तलाशी में 4500 रुपये नगद व
एक मोबाइल फोन बरामद किया
। पुलिस को पूछताछ
में बताया
कि वह मादक पदार्थ हेरोईन बाराबंकी से लाकर रेनूकुट कस्बे में बेचता है यही उसका व्यवसाय है । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर
न्यायालय भेज दिया गया।
इस तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेश सिंह, उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस, उ0नि0 शशि भूषण , प्रभारी स्वाट टीम,उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह, थाना करमा, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह. हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 प्रेम प्रकाश चौरासिया एसओजी/स्वाट टीम, का0 दिलीप कश्यप, का0 अमित सिंह, का0 सौरभ कुमार राय, का0 प्रकाश सिंह सर्विलांस टीम , हे0का0 मनिराम सिंह और का0 रामभुवन कुशवाहा शामिल रहे।
वही पुलिस द्वारा इस सराहानीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ने नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
