सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बीती रात बभनौली ईदगाह के पास एक वाहन टाटा एस नं यूपी 65 ईटी 8843 को रोककर मुखबिरी सूचना के आधार पर जांच किया तो उक्त वाहन से थाना स्थानीय के 5 मुकदमों के चोरी हुए बैटरी और इनवर्टर बरामद हुए तथा इन चोरी के माल के साथ चार व्यक्ति पकड़े गए।
पुलिस द्वारा मौके से दिनेश वर्मा पुत्र मालधारी वर्मा निवासी गबलपुर कलवारी मड़िहान, राजा वर्मा पुत्र नंदलाल निवासी परसौना थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर , शाहरुख पुत्र कलाम नई बस्ती मस्जिद के पास कोतवाली रावर्ट्सगंज और संजय गुप्ता पुत्र छांगुर निवासी नवडिहा लालपुर थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त वाहन व थाना स्थानीय के मुकदमों के चोरी हुए बैटरी और इनवर्टर को कब्जा में लेकर गिरफ्तार चारो चोरों को आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय कर दिया गया।
