पुलिस लाइन चुर्क में महिला बीट आरक्षियों को किया गया जागरुक
सोनभद्र। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्रस्तावित 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में समस्त थानों से आयी बीट अधिकारियों/महिला आरक्षियों एवं विभिन्न विभागों से आयी महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया । जिसके अन्तर्गत बीट अधिकारियों/महिला आरक्षियों द्वारा अपने – अपने क्षेत्रों/बीट में जाकर महिलाओं एवं आम जनमानस को सरकार एवं प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों एवं कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक किये जाने का प्रावधान है ।

इस दौरान महिला बीट आरक्षियों द्वारा अपने सहयोगी कर्मचारीगण के साथ क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे विधवा पेन्शन, कन्या सुमंगला योजना, विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया जायेगा । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, समस्त थानों से आयी महिला आरक्षी/बीट अधिकारी, जिला पर्यवेक्षण विभाग की अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
