सोनभद्र। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के फंड से होने वाले विकास कार्यो की आज जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कैम्प कार्यालय पर समीक्षा बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास फण्ड में जमा धनराशि का सदुपयोग खनन क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के विकास के लिए किया जाय। उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत के लेखाकार का वेतन रोकने के लिए सम्बन्धित को देते निर्देशत करते हुए कहा कि समयावधि के अन्दर हर हाल में कार्य पूर्ण कराया जाय, नही तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार से जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास फण्ड से विभिन्न प्रकार के कराये जा रहे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियेे। जिन एजेन्सी व विभाग को धनराशि प्राप्त हो चुकी है, वो बरसात होने के पहले कार्य पूर्ण करें। अधिक लागत की धनराशि से जो निर्माण कार्य किये जा रहे हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा करायें, जरूरत पड़ने पर माशीनों/संसाधनों को बढ़ाया जाये, जिससे कार्य में तेजी लायी जाये। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर की कार्यवाही की जाये, कराये जा रहे निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी कर रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराये गये हैं, उन कार्यों में तेजी लाया जाय। जरूरत के मुताबिक समय से सम्पादित करने के लिए पूरी कार्ययोजना बनायी जाय और जिला खनिज फाउण्डेषन न्यास फण्ड में उपलब्ध फण्ड सेे प्राप्त होने वाली रकम से खनन क्षेत्रों के सुनियोजित विकास की कार्ययोजना बनायी जाय। पुराने कार्यों को पूरा किया जाय और नये कार्यों को जरूरी-जरूरत के मुताबिक शामिल किया जाय।
