ब्रेकिंग…
सोनभद्र। रेनुकूट के पूर्व चेयरमैन बबलू सिंह हत्याकांड के मामले में नया खुलासा
मृत चेयरमैन के भाई व गवाह को दी जा रही थी धमकी
गवाह विजय प्रताप सिंह उर्फ डबलू सिंह से मांगी जा रही थी फिरौती
पुलिस ने धमकी देने वाल 2 बदमाशो को किया गिरफ्तार।
30 सितंबर 2019 को हुई थी रेनुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह की गोली मार कर हत्या
इस हत्या में कुल 10 लोग हुए थे गिरफ्तार , सभी पर चल रहा है मुकदमा
22 फरवरी से 11 मार्च तक कई नम्बरो से आया था गवाह व मृत चेयरमैन के भाई विजय प्रताप सिंह उर्फ डबलू सिंह के पास फोन
गिरफ्तार आरोपी शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह व अनिल शर्मा को गिरफ्तार किया।
25 हजार रुपये का इनामी है शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह

वाराणसी के बदमाश श्री प्रकाश उर्फ झन्नु मिश्रा के नाम पर कर रहा था बात
पकड़े गए अभियुक्तो के पास से अवैध पिस्टल भी बरामद।
वाराणसी निवासी बताया जा रहा है इनामिया अपराधी शक्ति सिंह उर्फ मोनू सिंह।

इनामिया अपराधी पर पूर्व में भी दर्ज है दो दर्जन मुकदमे।
पुलिस के अनुसार 20 लाख रुपये की किया था मांग
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया घटना का खुलासा।
पिपरी थाना क्षेत्र के मूर्धवा तिराहे से किया गिरफ्तार
