सोनभद्र। पतंजलि योग समिति के युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी व योग शिक्षक संकटमोचन द्वारा योग विद्या के गुर सीखी आदिवासी क्षेत्र की रॉबर्ट्सगंज की बेटी ने योगासन प्रतियोगिता में मण्डल स्तर में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए पतंजलि योगपीठ युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन जो युवाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं और आदिवासी क्षेत्र गांव कस्बे से बच्चों के हुनर को ढूंढ कर उन्हे आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्हें योग की शिक्षा और दीक्षा प्रदान करते हैं आज बेटी अरना पांडेय के विद्यालय प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज पहुंच कर बिटिया को सम्मानित किया और उनकी तरह सभी बेटियो और बेटों को एक संदेश भी देना चाहते हैं कि योग करने से आत्मबल बढ़ जाता है तथा आपके शारीरिक और मानसिक विकार को भी दूर कर दिया जाता है योग के द्वारा और इसी प्रकार योगी संकटमोचन पतंजलि के माध्यम से सोनभद्र के हर छोटे छोटे गांव में जाकर योग के बारे में बताते रहते हैं और उनसे होने वाले लाभ को भी गिनाते चलते हैं इसी तरह से सभी युवा पीढ़ी को निरोग बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है योगी संकटमोचन ने
