मुकेश पाल
नहर में डूबने से अधेड़ की मौत,नहर बन्द होने के बाद मिला शव
सोनभद्र। करमा थाना अंतर्गत खैराही गांव में घाघर नहर में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई , जिसकी ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दिया। वही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के खैराही गांव निवासी मुन्ना यादव 45 वर्ष पुत्र सीताराम यादव बीते गुरुवार को अपनी गाय भैंस को चराने गए थे जो गांव से कुछ दूरी पर चरा कर शाम करीब चार बजे नहर पार कर वापस आने लगे। इस दौरान वह अपने मवेशियों के साथ पानी से भरी नहर में उतर गए वह ज्योही नहर के बीचो-बीच गए पशु की पूछ हाथ से छूट गयी और डूब गए और पशु तो नहर पार कर गए जबकि पशु अपने आप ही घर पहुंच गए। वही देर रात तक जब मुन्ना यादव घर नहीं पहुंचे तो घरवाले परेशान होकर खोजबीन में लग गए खोजबीन से पता चला कि गांव के ही रामपति यादव ने नहर में एक लाठी को पाए हैं जिससे कयास लगाया जाने लगा कि शायद वह नहर में डूब गए हैं।
ग्रामीणों ने कैनाल विभाग को सूचना देकर नहरको बंद कराया साथ ही करमा पुलिस को भी सूचना दी।करमा पुलिस मौके पर पहुंची परंतु पानी अधिक होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया धीरे-धीरे पानी कम होने पर शुक्रवार को करीब 18 घण्टे बाद आज सुबह मुन्ना यादव की लाश नहर में ही मिल गयी । इस घटना से परिवार जनों में कोहराम मच गया गांव में मातम छा गया ।एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया कि पिता सीताराम यादव के द्वारा मिली तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
