एएचटीयू सोनभद्र व जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति के तहत चलाया जा रहा अभियान
सोनभद्र। जिला बाल संरक्षण इकाई व महिला शक्ति केन्द्र की टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत थाना पन्नूगंज क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान विधान बसेरा मिष्ठान भंडार व अन्य स्थानों से कुल 03 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
इस मौके पर प्रभारी एएचटीयू सोनभद्र निरीक्षक रामजी यादव, उ0नि0 सुजीत सेठ, आरक्षी धनंजय यादव तथा जिला बाल संरक्षण ईकाई से सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव, शेषमणि दुबे आदि मौजूद रहे ।
