सोनभद्र। जिले में सात मई को मिर्जापुर मण्डल के प्रभारी मंत्रियों भूपेंद्र सिंह चौधरी , सुरेश राही व दयाशंकर मिश्र का आगमन हो रहा है जो रावर्ट्सगंज विकास खण्ड के हिन्दुआरी गांव में विकास कार्यो का निरीक्षण करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होंगे। मंत्रियों के दौरे से पूर्व आज मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा द्वारा हिन्दुआरी में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये , इसके साथ ही डायट परिसर में बन रहे आडिटोरियम निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया जहां कुल 07 अध्यापक/शिक्षामित्र कार्यरत है। निरीक्षण के समय इन्द्रावती, प्रधानाध्यापक, अनिता सहायक अध्यापक, रेशम सहायक अध्यापक, विधि श्रीवास्तव सहायक अध्यापक, कैसर जहां सहायक अध्यापक, धर्मबीर शिक्षामित्र तथा नुमिता सिंह शिक्षामित्र उपस्थित थे। आज उच्च प्राथमिक विद्यालय में 84 नामांकन के सापेक्ष 37 छात्र/छात्राएं एवं प्राथामिक विद्यालय में 123 के सापेक्ष 72 छात्र/छात्राएं उपस्थित पाये गये। इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास का संचालन किया जाता है।
विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल तथा विद्यालय परिसर में पाथवे का निर्माण मनरेगा से कराया गया है। निरीक्षण के समय कैच द रेन के अन्तर्गत 06 गड्ढे खोदे गये थे, जिस पर कार्य चल रहा था। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र इस कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
ग्रामीण आवास-इस गांव में वर्ष 2020-21 में 19 तथा 21-22 में 26 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया गया है, जिसके सापेक्ष 41 आवासों का निर्माण पूर्ण है। ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि 02 आवासों के निर्माण की धनराशि कुछ विलम्ब से प्राप्त हुयी थी, जिसके कारण वे आवास निर्माणाधीन है, जिसे यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिया गया। मुख्यमंत्री आवास के अन्तर्गत 04 आवासों को निर्माण किया जाना था, जो पूर्ण है।
पंचायत भवन-ग्राम पंचायत में पंचायत भवन बना हुआ है। ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत के सभी अभिलेखों का रख-रखाव पंचायत भवन में किया जाय तथा इसकी साफ-सफाई नियमित रूप से करायी जाय। परिवार रजिस्टर से जन्म मृत्यु रजिस्टर की प्रविष्टियों का मिलान किया गया, जो सही पाया गया।
आजीविका मिशन-उपायुक्त स्वतः रोजगार से समीक्षा की गयी, उनके द्वारा बताया गया कि इस गांव में 11 समूह हैं समूह के सदस्यों द्वारा एस0डब्ल्यू0आई0 विधि से गेहूं की खेती तथा एस0आर0आई0 विधि से धान की खेती की जाती है, इसके अतिरिक्त पार्वती समूह द्वारा अचार मुरब्बा तथा एक अन्य समूह द्वारा मछली पालन का कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया गया कि इस गांव के सभी समूहों को क्रियाशील कर स्वरोजगार से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।
सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है, जिसका उपयोग ग्रामीणों द्वारा किया जाता है। इसके देख-भाल एवं समुचित सफाई इत्यादि के लिए पार्वती को केयर टेकर के रूप में ग्राम पंचायत द्वारा रखा गया है, जो स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य है। पार्वती ने बताया कि तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। तत्क्रम में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि मानदेय का भुगतान यथाशीघ्र करना सुनिश्चित करें।

डायट परिसर रावर्ट्सगंज में आडिटोरियम का निर्माण कार्य की स्वीकृत/ पुनरीक्षित लागत रू0 1.1514 करोड़ रूपये है। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। फिनिशिंग, वायरिंग आदि का कार्य अवशेष है। यह निर्माण कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0 एल0-16 मीरजापुर द्वारा कार्य कराया जा रहा है। परियोजना प्रबन्धक, यू0पी0पी0सी0एल0 को निर्देशित किया जाता है कि एक सप्ताह के भीतर अवशेष कार्य पूर्ण कराकर उसे विभाग को हस्तगत करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय रामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, अरूण जौहरी, उपायुक्त स्वतः रोगार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी रावर्ट्सगंज, सहायक विकास अधिकारी(पं0), ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
