सोनभद्र। जिले में स्वास्थ्य , शिक्षा, बाल विकास व विकास कार्यो की प्रगति जानने के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा ने चतरा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय सेहुआं के इन दोनों विद्यालयों में कुल पंजीकृत 216 के सापेक्ष 80 बच्चे उपस्थित थे जहाँ 1 प्रधानाध्यापक, 07 सहायक अध्यापक तथा 02 शिक्षामित्र पदस्थ हैं, जिसमें से 03 अध्यापक अवकाश पर बताये गये। तत्क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एक अध्यापक सी0सी0एल0 पर, एक कोर्ट केश में प्रयागराज तथा एक अध्यापक मेडिकल अवकाश पर हैं। सभी अध्यापकों को नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन बना था।
वही ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि बिजली व्यवस्था बाधित होने के कारण सबमर्सेबुल नहीं चल रहा है, जिसके कारण रनिंग वाटर सप्लाई बन्द है। मल्टी हैण्डवाश हेतु बने सिस्टम की टोटी इत्यादि निकाल ली गयी है। निरीक्षण के समय सफाईकर्मियों द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा था। कैच द रेन के अन्तर्गत रेनवाटर हार्वेस्टिंग का कार्य विद्यालय में कराया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस विद्यालय की बाउण्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण नहीं है। तत्क्रम में मौके पर उपस्थित उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसकी जांच कर आख्या अधोहस्ताक्षरी को आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आंगनबाड़ी केन्द्र, नरखोरिया में आज के दिन वी0एच0एन0डी0 का आयोजन किया गया था। निरीक्षण के समय मालती देवी-आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सुमन-ए0एन0एम0, जड़ावती-आशा राजलक्ष्मी-सी0एच0ओ0 निरीक्षण के समय उपस्थित थी। अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। सैम बच्चे नहीं थे मैम 09 बच्चे हैं। ड्यू लिस्ट नहीं बनायी गयी है तथा मातृ एवं शिशु टैकिंग रजिस्टर जिसमें आशा का क्षेत्रवार विवरण अंकित किया जाता है, परन्तु पंजिका में प्रविष्टियां पूरी भरी नहीं गई है। अतएव अभिलेखों का रख-रखा भली भाॅति न होने के दृष्टिगत इस केन्द्र पर तैनात आशा तथा ए0एन0एम0 को मुख्य चिकित्साधिकारी अपने स्तर से तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री मालती देवी को जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने स्तर से कारण बताओ नोटिस जारी कर अधोहस्ताक्षरी को अनुपालन आख्या के साथ एक सप्ताह के भीतर अवगत कराना सुनिश्चित करें। खाद्यान रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें 01 किलोग्राम के 61 पैकेट तथा आधा किलो ग्राम में 21 पैकेट पोषाहार मिला था, जो दिनांक 22 अप्रैल को वितरित कर दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों को नियमित रूप से समय से खोलने, अभिलेखों के रख-रखाव तथा वी0एच0एन0डी0 का आयोजन कराने का दायित्व बाल विकास परियोजना के अधिकारियों का है, परन्तु निरीक्षण के समय कुछ आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द पाये जाते हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं सम्बन्धित मुख्य सेविकाओं द्वारा अपने पर्यवेक्षकीय दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। तत्क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के प्रतिदिन उपस्थिति की सूचना सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त की जाय, जिसके लिए गुगल शीट जनरेट कर आज से उपस्थिति का विवरण जिला कार्यक्रम अधिकारी तैयार कराकर अधोहस्ताक्षरी को प्रत्येक दिवस साॅय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बाल विकास परियोजना अधिकारियो के स्तर से नियमित सूचना प्राप्त होने के पश्चात ही उनके वेतन भुगतान की कार्यवाही जिला कार्यक्रम अधिकारी अधोहस्ताक्षरी से अनुमति लेकर करेंगे।

ग्राम पंचायत में खड़जा निर्माण का कार्य प्रभाशंकर पाठक के घर से रामचन्द्र पाण्डेय के घर तक राज्य वित्त के अन्तर्गत 70 मीटर खड़जें का कार्य कराया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह कार्य वर्ष 2020-21 का है। वही गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है, जिसके रख-रखाव एवं साफ-सफाई हेतु केयर टेकर के रूप में रोशन स्वयं सहायता समूह की मंजू पत्नी सुरेन्द्र द्वारा कार्य देखा जा रहा है। निरीक्षण के समय उपस्थित मंजू ने बताया कि 08 माह से उसे मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करवाकर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत सेहुआ के राजस्व ग्राम नरखोरिया में पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, परन्तु निरीक्षण के समय कार्य बन्द मिला। मार्ग का निर्माण न होने के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। तत्क्रम में अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि दिनांक 5 मई को इसका कार्य प्रारम्भ कराकर अधोहस्ताक्षरी को फोटोग्राफ सहित आख्या उपलब्ध करावें तथा 15 दिन के भीतर इस मार्ग का निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
6-मनरेगा- ग्राम नरखोरिया में निरीक्षण के समय देखा गया कि गांव के पुराने तालाब में पानी सूख गया है, जिसमें खुदाई का कार्य कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कैच द रेन के अन्तर्गत रेन वाटर हार्वेसिस्टंग का कार्य शासकीय भवनों तथा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवासों पर नही प्रारम्भ कराया गया है। तत्क्रम में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि नरखोरिया तालाब एवं अन्य शासकीय भवनों व आवासों पर मनरेगा के अन्तर्गत 05 मई से कार्य प्रारम्भ कराकर उसके फोटोग्राफ उलपब्ध कराना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय श्री शेषनाथ चौहान उपायुक्त श्रम रोजगार, श्री अरूण जौहरी, उपायुक्त स्वतः रोगार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी चतरा, सहायक विकास अधिकारी(पं0), ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान सेहुआ सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
