मुकेश पाल
सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेठिगाव गांव में आज सुबह एक वृद्ध महिला का कमरे में रस्सी के सहारे आत्महत्या का प्रसास किया मौके पर पहुची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भेजा जहां चिकितसकोने उसे मृत घोषित कर दिया। इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि महिला ने आत्म हत्या के लिए कदम क्यों उठाया, इसके बारे में पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार बेठिगाव गांव निवासी नीलम तिवारी पत्नी श्रीकांत तिवारी का शव मंगलवार की सुबह उनके कमरे में पंखे की कुंडी में नायलोन की रस्सी के सहारे लटकता मिला। सुबह परिवार के अन्य सदस्य जब सुबह जगकर उठे तो उन्हें इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने ग्राम प्रधान को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी एसएन मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान से इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे नई बाजार चौकी प्रभारी प्रेम शंकर मिश्रा को भेजा गया। कोतवाली प्रभारी के अनुसार जांच में पता चला कि महिला ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है। किन कारणों से महिला ने यह कदम उठाया इसका पता नहीं चल सका। क्योंकि परिवार वाले भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
