सोनभद्र। सलखन फॉसिल्स पार्क मे आज दोपहर अचानक आग की लेफेटे उठाने से अफरा तफरी मच गयी। संजोग रहा कि समय से वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आग को पेड़ के पत्तों के टहनियों से पीट पीट कर आग पर काबू पा लिया जिससे वन विभाग समेत स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली। जिससे सलखन के जीवाश्य पार्क को सुरक्षित बचाया गया। वन विभाग कर्मियों ने आज किस तरह आग पर काबू पा लिया लेकिन फासिल्स पार्क की सुरक्षा को लेकर वन विभाग और पर्यटन विभाग की लापरवाही की कलई जरूर खुल गयी
वन दरोगा एस के दीक्षित ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा मुख्य गेट के सामने बीड़ी या सिगरेट पी कर फेंक देने से जो धुआं चिंगारी बन कर आग बन रही थी।उस पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया।इस मौके पर वन विभाग के अनील कुमार, ऋषिपाल सिंह,राम कैलाश आर्या,श्याम सुन्दर, कमलेश आदि लोग रहे।
