सोनभद्र। सदर विकास खण्ड के ग्राम प्रधानो ने मनरेगा योजनान्तर्गत मजदूरों की मजदूरी व सामग्री का भुगतान न होने से मनरेगा श्रमिकों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कार्य कराने में असमर्थ जताते हुए आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सदर विकास खण्ड के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जो विगत 1 वर्ष से मनरेगा योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों के श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान एमआईएस होने के बाद भी नहीं हो रहा है। जबकि मनरेगा के आईडी जनरेशन से सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी श्रमिकों के खाते में मजदूरी न आने से योजना पर से श्रमिकों का विश्वास कम हो रहा है। जबकि मनरेगा एक्ट में मजदूरी न भुगतान होने पर जिम्मेदारी तय करने का प्राविधान है। मई-जून श्रमिकों से काम कराने का बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। यदि मजदूरी भुगतान नहीं होता है। तब उसका प्रतिकूल प्रभाव आदर्श तालाब निर्माण एवं जल संचय की अन्य गतिविधियों पर पड़ रहा है।
ग्राम प्रधानों ने मांग किया कि मनरेगा एक्ट के तहत निर्धारित समय के अन्दर श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान कराया जाय। इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, अनूप तिवारी , अनुपम तिवारी , रहीसा बेगम , मुस्लिम बेग , विजय बहादुर सिंह , अमरजीत, आजाद कुशवाहा , नीलम , नीतू सिंह , राजेन्द्र व राहुल पाण्डेय शामिल रहे।
