आर्केस्टा देखने को लेकर बाराती और घराती में हुआ था मारपीट,
मारपीट की घटना के बाद से गायब था युवक
रामगढ़(सोनभद्र)। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में बीते रविवार कि रात बिहार राज्य के अधौरा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव से आई बारात में शामिल एक युवक सरोज शाह पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ 30 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव के ही श्री राम कनौजिया के घर के पीछे बने कुएं में आज सुबह मिली। मौके पर पहुची टीम ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गई।
घटना के बाबत चर्चा रही कि बिहार राज्य के अधौरा थाना क्षेत्र के सीकरी गांव से बृजराज कनौजिया के लड़के की बारात पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के रामजनम के घर आयी थी। जिसमें मृतक सरोज भी शामिल होने के लिए आया था , बारात में आर्केस्ट्रा के दौरान बारातियों एवं घरात पक्ष में आर्केस्ट्रा को लेकर आपस में विवाद हो गया। इसमें हल्की-फुल्की मारपीट भी हुई है उसी के बाद से ही यह युवक गायब था।
इस बात की जानकारी रात में ही सूचना पुलिस दिया गया जिसकी खोजबीन पुलिस के साथ गांव के लोगो ने किया लेकिन युवक कही पता नही चला। आज सोमवार की सुबह युवक का शव कुँए से बरामद हुआ। पन्नूगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े पिता जवाहिर शाह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
