अनपरा पुलिस, स्वाट टीम व आबकारी टीम द्वारा की गई छापेमारी
20 लीटर अवैध देशी शराब, 01 ड्रम में 100 ली0 स्प्रिट, 72 शीशी (200 मि0ली ब्लू लाइन लेबल लगा हुआ), 62 पेटी देशी शराब अनुमन्य (उ0प्र0 राज्य मे बिक्री हेतु) व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद
सोनभद्र। जनपद की सीमा चार राज्यो से लगी हुई है जिसका लाभ अवैध कारोबार करने वाले उठा रहे जिन पर अब पुलिस की नजर पड़ चुकी है। जनपद पुलिस
, स्वाट टीम व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के
निर्देश पर अवैध अपमिश्रित देशी शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा
रहा है। जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है
।
आज अनपरा पुलिस व स्वाट टी
म व आबकारी तथा द्वारा जरिये मुखबिर
की सूचना
पर अनपरा गांव में सड़क के बगल में एक कमरे में अवैध शराब का कारखाना चल रहा है
। उक्त सूचना पर पुलिस व आबकारी
व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर मौके पर पहुंचकर देखा गया तो कमरे के अन्दर मौजूद व्यक्तियों द्वारा प्लास्टिक की बोतलों में पीले रंग का तरल पदार्थ को भरना, लेबल चिपकाना व ढक्कन लगाने का कार्य किया जा रहा था । इस दौरान मौके से
एक ड्रम में 100 ली0 स्प्रिट, कुल 20 लीटर देशी शराब, कुल 72 शीशी (200 मि0ली ब्लू लाइन लेबल लगा हुआ), लेमन लिक्वीड फ्लेवर 02 शीशी (400 मि0ली), खाली शीशी 960 (200 मि0ली0), 280 पीस ढक्कन हरा कलर (लार्डस अंकित है ), वारकोर्ट स्टीकर 150 पीस रैपर ब्लू लाइन लेबल, 320 पीस एक खाली सफेद जरिकेन शराब पैकिंग, 62 पेटी अनुमन्य देशी शराब (उ0प्र0 राज्य मे बिक्री हेतु0) के कब्जे से बरामद
किया गया।
वही मौके से अनिल जायसवाल पुत्र रामजी जायसवाल निवासी वार्ड नं0-10 न्यू बस्ती, थाना अनपरा, मनमोहन सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह, थाना अनपरा
, आकाश कुमार जायसवाल पुत्र लक्ष्मीनारायण जायसवाल निवासी पूर्वी परासी, थाना अनपरा, जीयलाल गुर्जर पुत्र रामदुलारे गुर्जर निवासी कनहरा टोला, थाना ओबरा, चन्द्र प्रताप गुर्जर पुत्र ईश्वर प्रसाद गुर्जर निवासी कनहरा टोला, थाना ओबरा, राम नारायण जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ छन्ना निवासी कोतवाली देहात, जनपद मीरजापुर
, राम नारायण जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ छन्ना निवासी कोतवाली देहात, जनपद मीरजापुर
, नितेश कुमार जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र जय प्रकाश जायसवाल निवासी चुरामनपुर, मुडैला, थाना लोहता, जनपद वाराणसी
व मनोज कुमार केशरी पुत्र घनश्याम केशरी निवासी नौगढ़, जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बंध में
पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि एवं 60/64 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम
कार्रवाई किया।
वही पुलिस को गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त अनिल कुमार जायसवाल द्वारा बताया गया कि ककरी मोड़ पर देशी शराब का ठेका है जो मेरे पिता के नाम पर है । मै सेल्समैन हूँ बनाये गये शराब को ठेके पर व कनहर गांव में बेचता हूँ तथा नितेश कुमार जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र जय प्रकाश जायसवाल व मनोज कुमार केशरी पुत्र घनश्याम केशरी निवासी उपरोक्त द्वारा मुझे रैपर, बारकोड, खाली शीशी, ढक्कन इत्यादि उपलब्ध कराते है मैं इन दोनो लोगों को पैसा गूगल पे, क्यूआर कोड के माध्यम से करता हूं । इससे पूर्व निम्नलिखित अभियुक्तगण द्वारा अवैध शराब/ मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त पाये गये है
।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में आकाश कुमार जायसवाल पुत्र लक्ष्मीनारायण जायसवाल निवासी पूर्वी परासी, पर मु0अ0सं0- 317/2018 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 120(बी), भादवि व 60 आबकारी अधिनियम थाना रामनगर, जनपद वाराणसी । नितेश कुमार जायसवाल उर्फ गोलू पुत्र जय प्रकाश जायसवाल निवासी चुरामनपुर, मुड़ैला, थाना लोहता, जनपद वाराणसी पर मु0अ0सं0 392/2017 धारा 467, 468, 471, 271, 120(बी) भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी । मु0अ0सं0 510/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी ।

इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय, थाना अनपरा, आबकारी निरीक्षक अनुपम सिंह, उ0नि0 शशिभूषण सिंह, स्वाट टीम प्रभारी, उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, हे0का0 शशि सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 हरिकेश यादव, का रितेश पटेल स्वाट टीम, हे0का0 विनोद कुमार, हे0का0 उमाशंकर यादव, हे0का विश्वम्भर राय, का नितेश सिंह, का0 अशोक यादव, का0 तरुण कुमार, का0 अमित सोनकर शामिल रहे।
