विभिन्न रंगारग कार्यक्रमो के साथ बच्चो ने किया कैट वाक
ओबरा(सोनभद्र)। चोपन रोड स्थित हेलो किड्स स्कूल में शनिवार को ईद का सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर संरक्षक हाजी जलालुद्दीन खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने तमाम तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य नाहिद खान ने कहा कि ईद भाई चारे का त्योहार है, ईद के माध्यम से बच्चों को सिखाया जस सकता है कि वे किस तरह से आपसी प्रेम और भाईचारे को बनाकर रख सकते हैं। अलका अग्रवाल एंव स्मृति श्रीवास्तव ने बच्चो को ईद मनाने के कारणों एवं इतिहास से परिचित करवाया गया। उनमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा की भावना पैदा हो सके।

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कई मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। इसी दौरान बच्चो ने ईद के महत्व को बताते हुए लघु नाटक प्रस्तुत किया। पारंपरिक वेशभूषा में आए नौनिहालों ने रैंप वॉक भी किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षिका बाबी राय,आरती आदि मौजूद रहे।
