हरदवां बस्ती व दूधिचुआ खदान मोड़ समीप बस्ती में कबाड़ चोरों के खिलाफ सघन छापेमारी
संयुक्त छापेमारी में लाखों के लोहा व कीमती मशीनरी पार्ट बरामद
सोनभद्र। जिले में स्थित बिजली व कोल परियोजनाओं से निकलें वाले कबाड़ का खेल बड़े पैमाने पर खेला जाता है जिसमे सुरक्षा से लेकर अधिकारी व पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है , कहने को तो इसकी सुरक्षा के लिए एनसीएल परियोजना निजी सिक्योरिटी व्यवस्था करती है। आज स्थानीय पुलिसबल के साथ एनसीएल खड़िया सिक्योरिटी ने संयुक्त छापेमारी किया तो कबाड़ चोरों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। थाना क्षेत्र के हरदवां बस्ती व दूधिचुआ खदान मोड़ समीप बस्ती में कबाड़ चोरों के खिलाफ सघन छापेमारी में लाखों के लोहा व कीमती मशीनरी पार्ट बरामद किए गए। एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र से चोरी किए गए लोहा व रोलर बरामद किए गए।

सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) खड़िया खदान क्षेत्र से लगातार हो रही कीमती मशीनरी पार्ट की चोरी की बरामदगी हेतु शक्तिनगर पुलिस व एनसीएल सिक्योरिटी द्वारा संयुक्त छापेमारी करते हुए लाखों के चोरी किए गए अवैध लोहे व मशीनरी पार्ट्स सहित सीएचपी रोलर बरामद किए गए। पूरी कार्रवाई में एनसीएल खड़िया सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह, शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा व एनसीएल सिक्योरिटी एसआई शिवेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।

वही एनसीएल खड़िया के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हमारे सुरक्षा गार्डों की मुस्तैदी के बावजूद एनसीएल खड़िया खदान क्षेत्र में कबाड़ चोरों द्वारा चोरी की घटना की प्रयास की सूचना मिल रही थी। जिस पर सख्त रुख अपनाते हुए शक्तिनगर थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में संदिग्ध व्यक्तियों के घरों से बड़ी मात्रा में अवैध लोहा व कीमती मशीनरी पार्ट्स सहित रोलर बरामद किए गए। एनसीएल खड़िया सुरक्षा विभाग पूरी मुस्तैदी व सतर्कता के साथ तैनात है और कबाड़ चोरों के चोरी की घटना को विफल कर रहे हैं। स्थानीय थाना पुलिस का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
