छात्रों की उपस्थिति कम होने पर खण्ड शिक्षाधिकारी को कारण बताओ नोटिस का देने का दिया बीएसए का निर्देश
ग्राम विकास अधिकारी का अग्रिम आदेश तक रोका वेतन
सोनभद्र। योगी 2 सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाने के किये लगातार प्रयास कर रही है जिसको लेकर जनपद के अधिकारियों द्वारा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का दौरा कर जायजा लिया जा रहा है। आज मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा ने विकास खण्ड दुद्धी में उच्च प्राथमिक विद्यालय- बोलताकरम(बघाडू), आंगनबाड़ी केन्द्र बघाडू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शेषनाथ चैहान, उपायुक्त श्रम रोजगार, अरूण जौहरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय, बोलताकरम (बघाडू) का निरीक्षण के समय जूनियर हाईस्कूल में पंजीकृत 125 के सापेक्ष 30 तथा प्राथमिक विद्यालय में 203 के सापेक्ष 31 छात्र उपस्थित मिले। पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति का प्रतिशत काफी कम पाये जाने पर आलोक कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त अध्यापकों, शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों का वेतन/ मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देेशित किया गया कि बिना मेरी अनुमति के वेतन भुगतान की कार्यवाही न करें। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत से अधिक होने के पश्चात ही वेतन भुगतान की अनुमति दी जायेगी।
इसके अतिरिक्त आलोक यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने में कोई रूचि न लिए जाने, अपने दायित्वों के निवर्हन में शिथिलता बरते आदि के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आलोक कुमार को कारण बताओ नोटिस निर्गत कर उसकी प्रति अधोहस्ताक्षरी को दो दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ अध्यापकों रामअचल प्रभारी प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय , सर्वेश कुमार अनुदेशक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रवीण कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय , रामप्रवेश, सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय , कमलनरायन, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय , विनय कुमार शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय, रामप्रसाद, शिक्षामित्र, प्राथमिक विद्यालय को नोटिस दिया गया। निरीक्षण के समय उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर का सुन्दरीकरण मनरेगा के अन्तर्गत कराना सुनिश्चित करें। इस विद्यालय में शौचालय एवं मल्टी हैण्डवाश सिस्टम बना है, परन्तु इसका नल चालू नहीं है।
वही मुख्य विकास अधिकारी ने चाॅदनी गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी(महिला) बघाडू, निरीक्षण के समय उपस्थित थी, परन्तु उनके द्वारा इस विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के अन्तर्गत कोई कार्य नहीं कराया गया है, जबकि समस्त विद्यालयों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवासों में मनरेगा के अन्तर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना है, परन्तु श्रीमती गुप्ता द्वारा कहीं कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है और न ही कार्य कराये जाने के संबंध में कोई विवरण प्रस्तुत किया गया। खण्ड विकास अधिकारी एवं उपायुक्त मनरेगा द्वारा भी इनकी शिथिल कार्यप्रणाली के संबंध में अवगत कराया गया है। अतएव उपरोक्त के दृष्टिगत चाॅदनी गुप्ता का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुए उनके विरूद्ध आरोप पत्र गठित करते हुए विभागीय कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया।

आंगनबाड़ी केन्द्र बाघाडू-पांच(औराडंडी)-इस आंगनबाड़ी केन्द्र पर निरीक्षण के समय निली विश्वास आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुधा अंजूला, मुख्य सेविका, राजमति सहायिका तथा शैलाश राम, बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे। पंजीकृत 67 बच्चों के सापेक्ष 32 बच्चे निरीक्षण के समय उपस्थित थे। प्रतिदि न की गतिविधियां लिखिने हेतु डायरी बनायी गयी है तथा केन्द्र पर लम्बाई नापने एवं वजन हेतु मशीन उपलब्ध है। कोई सैम बच्चा नहीं है। मैम बच्चा 02 तथा नाटे बच्चे 02 हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्र्री द्वारा अभिलेखों का रख-रखाव अच्छी तरह से किया गया है, जिला कार्यक्रम अधिकारी उक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र देना सुनिश्चित करें।
