ढाई – ढाई घण्टे के रोस्टर पर कटेगी बिजली
सोनभद्र। जिले में पड़ रही प्रचण्ड गर्मी के कारण बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गया है, ग्रामीण स्तर पर तो सबसे बुरा हाल है क्योंकि यहाँ दो से तीन घण्टे ही बिजली मिल पा रही है। बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती से गांव से लेकर शहर तक लोगो मे भारी नाराजगी व्याप्त है। प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए आज शासन के निर्देश पर बिजली कटौती का जो समय निर्धारित किया गया है उसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो में ढाई – ढाई घण्टे पर रात्रि में दो बार मिलाकर कुल 5 घण्टे कटौती की जाएगी। इसके लिए रात्रि 20.45 बजे से 23.15 बजे तक और 02.45 से 05.15 बजे तक कटौती की जाएगी।

इस सम्बंध में अधीक्षण अभियंता ई. आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस बढ़ती गर्मी में 300 मेगावाट बिजली की जनपद में डिमाण्ड है जबकि 200 मेगावाट ही बिजली प्राप्त हो पा रही है। जिले में अभी तक जिला मुख्यालय पर 22 घण्टे , तहसील स्तर पर 18 घण्टे जबकि ग्रामीण इलाकों में 12 से 14 घण्टे बिजली मिल रही है। आज शासन के निर्देश पर बिजली कटौती का जो समय निर्धारित किया गया है उसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रो में ढाई – ढाई घण्टे पर रात्रि में दो बार मिलाकर कुल 5 घण्टे कटौती की जाएगी।

इसके लिए रात्रि 20.45 बजे से 23.15 बजे तक और 02.45 से 05.15 बजे तक कटौती की जाएगी। इसके अतिरिक्त फाल्ट को लेकर टीम गठित किया गया जो सूचना मिलने पर तुरंत फाल्ट को दूर करने का कार्य करती है जबकि एक फाल्ट को दूर करने में कम से कम 45 से 50 मिनट लगता है।
