सोनभद्र। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत मेरा गांव मेरी धरोहर सर्वेक्षण का कार्य सीएससी ई-गवर्नेंस सविर्सेंस इण्डिया लिमिटेड के द्वारा जनपद सोनभद्र में, सीएससी संचालकों के माध्यम से किया जाना प्रस्तावित है। जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय, सभागार में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा उपस्थित वीएलई को संबोधित करते हुए सभी सर्वेक्षण का कार्य मोबाइल एप पर बिना त्रुटि एवं समझदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु निर्देशित किया। मोबाइल एप की ट्रेनिंग में जिला प्रबंधक आशीष पाण्डेय के द्वारा इस कार्यक्रम में बताया गया कि ऐतिहासिक धरोहर, मान्यताएं, पारंपरिक भोजन, पारंपरिक पोशाक,पारंपरिक आभूषण, पारंपरिक कला और शिल्प, त्योहार और मेले प्रमुख कलाकार, मशहूर व्यक्ति के बारे में सभी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को सर्वेक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया एवं प्रत्येक गांव में इस सर्वेक्षण के माध्यम से सांस्कृतिक , ऐतिहासिक विरासत का डेटाबेस तैयार करना है।

इस योजना के तहत कोई भी गांव की मैपिंग में छुटना नहीं चाहिए, मोबाइल ऐप में जियो टैगिंग है जिससे उस गांव में जाकर कार्य करना होगा कम से कम 5 लोगों से बातचीत के पश्चात सांस्कृतिक विरासत की जानकारी प्राप्त कर मोबाइल ऐप में संकलितकिया जाना है। कार्यक्रम में 150 से ज्यादा सीएससी संचालकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में सर्वेक्षण से सम्बन्धित सीएससी संचालको के समस्याओं का भी निस्तारण किया गया।
