सोनभद्र। जिले में बढ़ती गर्मी को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह नजर बनाए हुए है , जिसके तहत आज मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शेषनाथ चौहान, उपायुक्त, श्रम रोजगार तथा डा0 एसके चतुर्वेदी, प्रभारी चिकित्साधिकारी केकराही उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त डा0 अवधेश सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वितीय, डाॅ0 सुनील कुमार चिकित्साधिकारी, सुधीर कुमार सिंह पैथालाजिस्ट, राहुल सिंह, एलटी दूधनाथ तिवारी, पत्रवाहक, दिनेश कुमार वार्ड ब्वाय, बबलू स्वीपर कम चौकीदार, चेतना कुशवाहा, एएनएम कुल 09 नियमित कर्मचारी निरीक्षण के समय उपस्थित पाये गये। इसके अतिरिक्त 20 संविदाकर्मी तैनात है, जो उपस्थित थे।
डा0 चतुर्वेदी द्वारा अवगत कराया गया कि चिकित्साकर्मियों को रहने हेतु आवास जर्जर अवस्था में है। तत्क्रम में उन्हें निर्देशित किया गया कि नये आवासों के निर्माण हेतु प्रस्ताव मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से भेजवाना सुनिश्चित करें तथा जो पुराने एवं जर्जर आवास हैं, उसके ध्वस्तीकरण के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करें। डा0 चतुर्वेदी को यह भी निर्देशित किया गया कि 40 बेड का वार्ड तैयार करने का प्रस्ताव मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराए लेबर रूम के निरीक्षण समय रेडिएन्ट वार्मर एक नग की मांग की गयी। इसके अतिरिक्त चिकित्सालय के पैथालाजी एवं कोविड टेस्ट कक्ष का निरीक्षण किया गया। पंजिका के अनुसार कुल 11 टेस्ट का अंकन किया गया है। टीकाकरण में 03 ए0एन0एम0 तथा लेबर रूम में 02 स्टाफ नर्स कार्यरत हैं। अस्पताल की साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।
