शराब के नशे में धुत पति ने पेचकश से गोदकर किया था पत्नी की हत्या
सोनभद्र। बभनी
थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झनकपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी रघु 55 वर्ष की
उसके ही पति द्वारा गले पर पेंचकश से वार कर हत्या कर दी गयी थी । घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई कराते हुए, प्राप्त तहरीर के
आधार पर धारा-302 का अभियोग पंजीकृत किया गया
था।
घटना
के बाद फरार आरोपी पति की शीघ्र गिरफ्तारी
को लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्ष
क अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के
नेतृत्व थाना बभनी पुलिस की टीम गठित
किया था । इस टीम द्वारा
24 अप्रैल को ही रात्रि लगभग 08.00 बजे ग्राम सागसोती से झनकपुर जाने वाले रास्ते के पास से घटना में संलिप्त अभियुक्त रघु वादी पुत्र स्वर्गीय गणपत निवासी झनकपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज
दिया गया ।
इस हत्यारोपी पति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हे0का0 अक्षय यादव , का0 शिवम सिंह व का0 सुमित पाठक शामिल रहे।
