सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी का एक निजी होटल में चल रहे तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री प्रदेश सरकार स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो अंत्योदय के उत्थान का सपना देखा था। आज हमारी सरकार उसको पूरा कर रही है। केंद्र में चल रही मोदी सरकार के पहले कि सरकारों में कई ऐसी उपलब्धियां रही है जिसे भारत का हर नागरिकों को स्मरण होगा। भूमाफिया , भ्रष्टाचार घोटालों में मुंह बंद रखना, गरीब मजदूर , किसानों पर अत्याचार 2014 में कांग्रेस की सभी उपलब्धियों पर भारत का हर गरीब किसान मजदूर शोषित व्यापारी वर्ग में भाजपा का कमल खिला कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया।
प्रधानमंत्री बनाने के पीछे जनता जनार्दन का एक बहुत बड़ा आस्था और विश्वास था की भय मुक्त भारत भ्रष्टाचार भूमाफिया मुक्त भारत का निर्माण होगा । उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों को समर्पित योजनाओं के विषय में प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भुगतान हो रहा है , हर गरीब के इलाज हेतु आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया है। गांव और शहर की महिलाओं को उज्जवला गैस , हर गरीब को पक्का मकान दिया हमारी सरकार ने हर गरीब को मुक्त राशन देने का काम किया है।
प्रशिक्षण वर्ग संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने कहां की भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता निष्ठावान कार्यकर्ता होता है संगठन की कुशल नीति व राष्ट्रवादी विचार से परिपक्व हर कार्यकर्ता के बल पर केंद्र ही नहीं प्रदेश में भी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता बधाई के पात्र है, केंद्र की सभी योजना हर गरीब मजदूर किसान महिलाओं के सम्मान को ध्यान में रखकर मोदी व योगी के नेतृत्व देश व प्रदेश में संचालित हो रही हैं।
प्रशिक्षण वर्ग में आए हुए सभी अतिथियों का भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया साथ ही प्रशिक्षण वर्ग में आए सभी कार्यकर्ताओं का अंगवस्त्र से स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया ।
प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद राम सकल, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, दुद्धी विधायक रामदुलारे गोंड, राम लखन सिंह , कृष्ण मुरारी गुप्ता, सभी ब्लाक , प्रमुख नगर पंचायत अध्यक्ष , मीडिया प्रभारी अनुप तिवारी , बृजेश श्रीवास्तव सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता लगातार तीन दिन तक प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित रहे। वही प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद ने किया
