ब्रेकिंग
सोनभद्र। अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (प्रविधीक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप) आशीष सिंह पटेल सोनभद्र पहुचे
केबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल का हुआ आगमन
आशीष सिंह पटेल ने किया रोड शो
रोड शो का करमा , सोनभद्र नगर के स्वर्ण जयंती चौक , नई बाजार , बिरधी में हुआ जोरदार स्वागत
आशीष सिंह पटेल ने बताया की वह सरकार की मन्शा के मुताबिक 100 दिन 6 माह , 1 साल 3 साल व 5 साल का प्रजेंटेशन दिया है ।
सोनभद्र को भी सरकार की मंशा के अनुरुप सौगात मिलेगा
शिवपाल यादव व अखिलेश यादव पर कहा की वह उनका अंदरूनी मामला है

2024 में एनडीए की सरकार पुनः बनने जा रही है
2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए 350 सीट जीतेगी
