सोनभद्र। जिले में आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना करमा पर, क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों पर तथा इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा राजस्व विभाग की टीमों के साथ आमजन की समस्याओं को सुना गया
।
तीसरे शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा थाना करमा तथा इसी प्रकार जनपदीय पुलिस के क्षेत्राधिका
री व थाना प्रभारियों द्वारा राजस्व व अन्य विभाग की टीमों के साथ सर्किल/थानों पर आम जन की समस्याएं सुनी गयी । इस दौरान प्राप्त प्रार्थना
पत्रों का
निस्तारण किया गया। समाधान दिवस के अवसर पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर कुल 12 तथा थाना करमा पर 01 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ जिनके निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इसके अलावा थाना घोरावल पर कुल 11 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिनमे से कुल 03 का मौके पर निस्तारण किया गया, थाना बभनी पर कुल 04 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिनमें से सभी 04 का निस्तारण मौके पर किया गया, थाना दुद्धी पर 02 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिनमें से दोनों का निस्तारण मौके पर तथा थाना विण्ढमगंज पर 01 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।

इसके अलावा थाना पन्नूगंज पर 05, थाना रायपुर पर 04, थाना रामपुर बरकोनिया पर 02, थाना कोन पर 05, थाना ओबरा पर 01, थाना जुगैल पर 01, थाना बीजपुर पर 01, थाना शक्तिनगर पर 01 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ जिनका शीघ्र ही निस्तारण कर दिया जायेगा । इसके साथ ही थाना चोपन, शाहगंज, मांची, हाथीनाला, म्योरपुर, अनपरा, पिपरी तथा महिला थाना पर कोई प्रार्थनापत्र प्राप्त नहीं हुआ
।

इस प्रकार जनपद में प्राप्त कुल 51 प्रार्थनापत्रों में से कुल 10 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष बचे प्रार्थनापत्रों के निस्तारण के हेतु सम्बंधित को निर्देशित/प्रेषित किया गया । इस दौरान सम्बंधित क्षेत्राधिकारी/राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।
