24 हजार लीटर डीजल बालाजी ट्रेडर्स को बेचा था डीजल
सोनभद्र। जिले के कोयला खदानों व रेलवे को डीजल सप्लाई अलीनगर डिपो से बड़े पैमाने पर होता है जिसके पीछे बहुत बड़ा गिरोह डीजल का हेराफेरी करने का काम करता है। विगत वर्ष डीजल तस्करों में वर्चस्व को लेकर गैंगेवार भी जिले के एक ढाबे पर हो चुका है। आज जनपद पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफास करते हुए टैंकर चालक और खलासी को 14 लाख रुपये बरामद किया है।
मुकदमा इमरान खान पुत्र निसार अहमद निवासी जीटी रोड अलीनगर, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली द्वारा
चोपन
थाना पर
20 अप्रैल को सूचना
दिया कि
उसका टैंकर यूपी 67 एटी 1441 का पंजीकृत स्वामी
है जो 16 अप्रैल को चालक भगवानदास विनायक सर्विस स्टेशन हिन्दुआरी से उक्त टैंकर में 29 हजार लीटर डीजल वीपीआर माइनिंग, खड़िया, शक्तिनगर के लिये जा रहा था कि चालक एवं कुछ अन्य व्यक्तियों अफसार अहमद उर्फ शेरु पुत्र मैनुद्दीन निवासी अलीनगर, जनपद चन्दौली तथा अजय चौरसिया आदि से मिलकर टैंकर में 24000 लीटर डीजल अमानत में खयानत कर बालाजी ट्रेडर्स सुरेश केशरी के यहां बेच दिया गया
।
17
अप्रैल को जब
उसको पता चला कि उक्त डीजल वीपीआर माइनिंग नहीं पहुंचा है तो
इसके सम्बंध में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त टैंकर आईओसी पेट्रोल पम्प बारी, डाला पर खड़ा है । वहां काम करने वाले लोगों ने बताया कि चालक पेट्रोल पम्प पर गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया है
। इसके बाद में
थाना चोपन पर
सूचना दिया जिसके आधार पर धारा 407, 379, 120 बी भादवि का
मुकदमा पंजीकृत
किया गया।
इस घटना
के खुलासे को लेकर उच्चाधिकारीगण के निर्देश
पर पुलिस द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण कर घटना से
सम्बंधित चालक और खलासी भगवान दास पुत्र सुमेर निवासी भोकती, कमालपुर, थाना अदलहाट, जनपद मिर्जापुर
व प्रवीण कुमार पुत्र गोपीनाथ निवासी लठिया सहिजनी, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर को बग्घानाला पुल के पास से गिरफ्तार
किया। वही इस घटना से सम्बंधित
अन्य
तीन आरोपी अफसार अहमद पुत्र स्व0 मैनुद्दीन निवासी अलीनगर, थाना अलीनगर, जनपद चन्दौली
, अजय चौरसिया पुत्र अज्ञात निवासी चोपन, जनपद सोनभद्र
व सुरेश केशरी पुत्र अज्ञात निवासी ओबरा
को वांछित चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है
।
डीजल बेचने वाले चालक और खलासी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक किरण कुमार सिंह , उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर, चौकी प्रभारी डाला, हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 पुनीत सिंह, चौकी डाला और का0 रविकान्त शामिल रहे।
