सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के
निर्देश
में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी
को लेकर चलाये जा रहे
अभियान के
तहत आज अनपरा
थाना पुलिस द्वारा
एक चोर को चोरी के आभूषण संग गिरफ्तार किया।
अनपरा थाना प्रभारी ने बताया कि पंजीकृत मुकदमा धारा 457/380 भादवि
में दिलीप विश्वकर्मा पुत्र बाबूलाल विश्वकर्मा निवासी परासी, थाना अनपरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया एक सोने का मंगलसूत्र, 01 जोड़ी सोने का झुमका व 02 सोने की अंगूठी (बरामद आभूषणों की कुल कीमत लगभग 250000 रुपये) बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय भेज
दिया गया।
इस चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक श्रीकान्त राय, उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, चौकी प्रभारी रेणुसागर, हे0का0 श्रवण कुमार, हे0का0 विश्वम्भर राय, का0 अशोक कुमार व का0 विकास राज शामिल रहे।
