सोनभद्र। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक
अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बरामदगी व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के
तहत आज क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के
नेतृत्व में
पिपरी थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों
व वाहनों की चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की
इनोवा कार CG 04 HK 1169 जो अनपरा से रेनुकूट होते हुये बिहार की तरफ जा रही है जिसमें अवैध शराब लदा हुया है
।
उक्त सूचना पाकर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर देखा गया कि मुखबिर द्वारा बताये गये उपरोक्त वाहन अनपरा की तरफ से आती दिखाई दी उक्त कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा तेजी से वाहन लेकर भागने लगा जिसका पीछा किया गया तो उक्त वाहन ने जामा मस्जिद रेनुकूट के सामने पहले से खराब हुयी खड़ी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे उक्त वाहन मौके पर क्षतिग्रस्त हो गयी एवं वाहन का चालक मौका पाकर भागने में सफल रहा तथा मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त इनोवा वाहन संख्या (CG 04 HK 1169) को चेक किया गया तो उसमें से कुल 26 पेटी से 1247 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिस
पर FOR SALE M.P अंकित था । उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी ।

इनोवा कार को पकड़ने व अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रेनुकूटहे0का0 रमेश कुशवाहा, चौकी रेनुकूट, हे0का0 शंकर लाल चौकी रेनुकूट शामिल रहे।
