संयुक्त जांच टीम ने एक पेट्रोल पम्प पर लस्सी पीकर मिटाई जांच की गर्मी
सोनभद्र । योगी 2.o सरकार का असर जनपद मे देखने को मिल रहा है । आज जनपद में स्थित पेट्रोल पम्पो पर मिलावट और घटतौली की सूचना मिलने पर शासन व जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम का गठन किया गया । जिसमे उप जिलाधिकारी सदर , इंडियन आयल , जिलापुर्ति विभाग , बाट माप विभाग के साथ रावर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने छापे मारी किया । संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय के आस – पास के पेट्रोल पम्प पर छापे मारी की । इस संयुक्त टीम ने छापे मारी की शुरुआत सबसे पहले रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान सेवा केंद्र बरैला पेट्रोल पम्प पर छापे मारी किया। इस पम्प का नाजिल खराब मिला जिससे तेल कम मिलना बताया जा रहा है। नगर के मुन्नीलाल पेट्रोल पंप पर जाँच करने पहुंचे अधिकारियों ने नाप व तेल की गुणवक्ता सही पायी गई।

वही कामख्या पेट्रोल पम्प पर छापे मारी की गई तो यहाँ भी अधिकारियों को सब कुछ ठीक ही मिला तो सयुंक्त टीम ने मौके पर ही अपनी गर्मी मिठाई और लस्सी से खत्म करते हुए जांच का इतिश्री कर दिया। यह सब वाकया बन्द कमरे में नही बल्कि पेट्रोल पम्प परिसर पर ही लस्सी और मिठाई का दौरा चल रहा था , जिसे देख पेट्रोल भरवाने आ रहे लोगो के बीच चर्चा शुरू हो गयी कि इसी तरह साहब लोग जांच करेंगे तो सब ठीक ही मिलेगा। पार्टी मे मिठाई व लस्सी की पार्टी ले कर संयुक्त टीम के अधिकारी वहाँ से चले गये । जनता के बीच इस पार्टी की चर्चा जोरो पर है । अधिकारी पेट्रोल पम्प की जाँच करने गये थे या पार्टी करने । जिले मे योगी सरकार की हनक कुछ दिनो पहले देखने को मिली थी कार्य मे लापरवाही व अन्य मामलो को लेकर जिलाधिकारी को निलम्बित कर दिया था ।

बहरहाल अब योगी सरकार व जिलाधिकारी इन अधिकारियों पर कितना कार्यवाही करेगी यह देखने वाली बात होगी ।
