इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी ने क्षय रोगियों को लिया है गोंद
क्षय रोगियों को गोंद लेने में स्कूल, स्वयं सेवा संस्थान अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाये : जिलाधिकारी
सोनभद्र। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 24 मार्च से 21 अप्रैल तक गोद लेने का अभियान चलाया गया। यह अभियान राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की प्रेरणा से जनपद में 24 मार्च तक इलाजरत बाल क्षय रोगी ( 0 से 18 वर्ष ) वयस्क महिला क्षय रोगी 18 वर्ष से ऊपर तथा वयस्क पुरूष क्षय रोगी 18 वर्ष से ऊपर तथा ड्रग रेजिस्टेन्ट/कोमार्बिडिटी टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेने का कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत टीबी ग्रसित मरीजों को पौष्टिक राशन उपलब्ध कराना समय से उनका हाल-चाल लेना, उनका उत्साह वर्धन करना, उनके इलाज के निगरानी करना और निःक्षय पोषण योजना के तहत सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को समय से दिलाने का काम किया जा रहा है।
जिला क्षय अस्पताल में इलाजरत 20 क्षय रोगियों को इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा गोंद लिया गया जिन्हें आज जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने पौष्टिक आहार व स्वच्छता हेतु सामग्री का वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित क्षय रोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टीबी हारेगा देश जीतेगा टीबी रोग से डरने की जरूरत नहीं है लड़ने की जरूरत है क्षय रोग से ग्रसित मरीज को पोषणयुक्त आहार सेवा व दावा और उनकी काउन्सलिगं निर्धारित समय पर की जायेगी तो टीबी रोग से ग्रसित व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जायेगा टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को गोंद लेने में स्कूल,स्वयं सेवी संस्थाऐ अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा गोंद लिये गये क्षय रोगियों के लिए किये जा रहें कार्यो की सराहना की उन्होने कहा कि क्षय रोगियों को इलाज के दौरान जो 500 रूपये प्रतिमाह की धन राशि दी जाती है वह उन्हें नियमित रूप से उपलब्ध करायी जाये। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी, डाॅ0 संजय सिंह द्वारा मरीजोे के लक्षण व बचाव और पोषण के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गयी।
