जिलाधिकारी ने बोर कराने व स्वीकृत भूमि पर निर्माण कराने का दिया आश्वासन
सोनभद्र। प्रदेश का सर्वाधिक वनोच्छादित व क्षेत्रफल की दृष्टि से दूसरा बड़ा जिसकी सीमाएं चार नक्सल प्रभावित राज्यो से लगती है , जो जिला सर्वाधिक बिजली उत्पादन कर प्रदेश को रोशन करता है , उस जिले में फायर बिग्रेड की हालत ऐसी है कि कुंआ खोदो और आग बुझाओ की परिपाटी पर चल रहा है। यहाँ बात कर रहे है सोनभद्र जिले में अग्निशमन विभाग की जहां केंद्र पर पानी की व्यवस्था एवं फायर बिग्रेड उपलब्धता सुव्यवस्थित कराए जाने को लेकर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे की अगुवाई में जिलाधिकारी से समाजसेवियों का एक प्रतिनिधि मण्डल मिल कर गुहार लगाया कि जनपद में गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं तेजी से बढ़ती है, जिस पर समिति संसाधनों में चल रहे अग्निशमन विभाग काबू पाने में असफल रहा रहा है , ऐसी स्थिति में फायर बिग्रेड को अपग्रेड करते हुए दसो विकास खण्डों में कार्यालय खोला जाय।
प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में आये दिन आगजनी की घटनाओं के कारण हजारों हेक्टेयर में बेशकीमती जंगल के साथ हजारों हेक्टेयर में
कृषि फसलें नष्ट हो रही है। जबकि इसके नियंत्रणार्थ जिला मुख्यालय पर
चार ब्लॉक
एवं दर्जन भर थाना चौकी क्षेत्र में 12 लाख की आबादी में मात्र दो दमकल गाड़िया हैं जिसको चलाने के लिए मात्र एक ड्राइवर है,अभी हाल के ही दिनों में सैकड़ो गांवो में आग लग चुकी है।फायर बिग्रेड न होने
एवं समय से न पहुंचने के कारण आगजनी से भारी नुकसान हो रहा है जिससे फसल,पर्यावरण
एवं दुर्लभ वन्यजीव जंतु काफी संख्या में नष्ट हो रहे हैं।

फायर स्टे
शन पर पानी भरने की व्यवस्था नही है जिसके वजह से दमकल कर्मियों को अन्यत्र दूर जाकर पानी भरना पड़ता है जिससे दमकल कर्मियों का समय नष्ट होता है एवं काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिससे वे आगजनी की जगहों पर समय से नही पहुंच पाते।साथ ही पूरे क्षेत्र के बिजली के तार ढीले
एवं जर्जर होने के कारण शार्ट सर्किट से आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है।
जिलाधिकारी ने
पत्र का संज्ञान लेते हुए अग्निशमन केंद्र पर बोर कराने व अग्निशमन के लिए स्वीकृत भूमि पर स्थाई निर्माण कराते हुए सभी ब्लॉक मुख्यालय पर एक दमकल दस्ता तैनात कराने की बात सम्बन्धितो से किया जिससे
आगजनी के दंश से जन-धन हानि पर नियंत्रण सुलभ हो सके।
इस मौके पर गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के सम्पादकीय प्रमुख धर्मेंद्र कुमार राजू , यूथ आई कान युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभकान्त पति तिवारी, विवेक तिवारी, प्रभाशंकर चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
