निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कार्मिको के स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु किया निर्देशित
एआरटीओ कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर न होने पर सम्बन्धित कार्मिकों के वेतन भुगतान पर लगायी रोेक
सोनभद्र। जिले के उप संभागीय कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कार्यो को लेकर आम जनमानस को दलालो का सहारा लेना पड़ता है, जिसकी शिकायत मिलने पर नवागत जिलाधिकारी
चन्द्र विजय सिंह ने आज सुबह एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान
एआरटीओ कार्यालय परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं पायी गयी। जिस
पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था में शिथिलता बरतने वाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीयों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु एआरटीओ
को निर्देशित किया
।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर ठंग से कराना सुनिश्चित करे।
वही गाड़ियों के फिटनेस टेस्टिंग, ड्राइवर टेस्टिंग ट्रैक के सम्बन्ध में एआरटीओ
से जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया फिटनेस टेस्टिंग, ड्राइवर टेस्टिंग ट्रैक का ट्रैक अभी जनपद में नहीं बना है। जिस पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ
को निर्देशित किया कि फिटनेस
टेस्टिंग, ड्राइवर टेस्टिंग ट्रैक को बनने के सम्बन्ध में प्रस्ताव शासन को भेजा जाय।
एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने
सदर विकास खण्ड का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में पारसनाथ भारती (जे0ई0), निप्पी सिंह कनिष्ठ सहायक, अशोक कुमार
चौकीदार अनुपस्थित पाये गये जिस
पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टी करण प्राप्त करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो से सम्बन्धित पत्रावली का भी अवलोकन किया जिसमें नाली निर्माण, ग्रामीण सड़क निर्माण और तालाब-पोखरे के निर्माण से सम्बन्धित पत्रावली सम्मलित थी
। वही पत्रावलियों में लगाये गये कार्यस्थल के फोटो ग्राफ समुचित ढंग से नहीं लगाये गये थे जिस
पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यस्थलों के फोटो ग्राफ पत्रावलियों में समुचित ढंग से
लगाया जाय, सुधार न होने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
