सोनभद्र। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकास खण्ड चोपन व म्योरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। चोपन में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख चोपन लीला देवी गौंड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में दुद्धी विधायक राम दुलार द्वारा मेले का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
इस दौरान चोपन में आयोजित सवस्थ्य मेले में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आरएस ठाकुर भी उपस्थित रहें। ब्लाक म्योरपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान विधायक ने लोगों से अपील की कि वह स्वास्थ्य मेलों में सम्मिलित होकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजनाओं से लाभान्वित हों। इस दौरान मेले में अन्य सहयोगी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत के द्वारा स्टॉल लगाये गये ।

आम जनमानस जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित स्टालों पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हों। आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन में 32 स्टाल लगाये गये थे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े स्वास्थ्य सम्बन्धी विभागों में 823 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें लोगोें ने आयुष्मान कार्ड हेतु 50 लोगों ने, डिजिटल कार्ड के लिए 55 लोगों ने व अन्य हेतु 10 लोगों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर में 16 स्टाल लगाये गये थे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जुड़े स्वास्थ्य सम्बन्धी विभागों में 1214 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें लोगोें ने आयुष्मान कार्ड 52 लोगों ने व अन्य हेतु 10 लोगों द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया।
