संजय सिंह
चुर्क(सोनभद्र)। स्थानीय चौकी क्षेत्र अन्तर्गत निजी कम्पनी कालोनी में स्थित डाकघर के सामने शनिवार दोपहर में तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार देने से अधेड़ घायल हो गया जानकारी के मुताबिक सलीम पुत्र असगर 40वर्ष जो रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला था चुर्क में जेपी कंपनी में लगभग 15 साल से कार्यरत था। वाह कॉलोनी में साइकिल से जा रहा था जैसे ही डाकघर के पास पहुंचा उसी समय विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने उसको टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोग घायल को जेपी कंपनी की एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया तथा धक्का मारकर भाग रहे पिकअप को वार्ड नंबर एक के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। वही सूचना पर पहुंचें चुर्क चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने वाहन को कब्जे में लेकर चुर्क चौकी भेज दिया। वही घायल को जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मय हमराह पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
