राजेश पाठक
- वकीलों का प्रतिनिधि मंडल मिला, मांगों का ज्ञापन सौंपा
- सोनभद्र। इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने शुक्रवार को जनपद न्यायालय, अधिनस्त न्यायालयों, केंद्रीय कम्प्यूटर कक्ष, अभिलेखागार कार्यालय, एडीआर भवन एवं न्यायालय परिसर का बारी-बारी जायजा लिया। इस दौरान प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
प्रशासनिक न्यायमूर्ति गौतम चौधरी सबसे पहले जनपद न्यायालय पहुंचे और न्यायालय एवं कार्यालय का जायजा लिया। उसके बाद बारी-बारी से अधिनस्त न्यायालयों, कार्यालयों, अभिलेखागार कार्यालय, केंद्रीय कम्प्यूटर कक्ष का जायजा लिया। इस दौरान संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इतना ही नहीं एडीआर भवन में पहुंचने पर वहां पर मौजूद पति-पत्नी के मामलों को सुलह समझौता के आधार पर सुलझाने के लिए बारीकी से समझाया, जिसे सुनकर मौके पर मौजूद लोग प्रभावित हुए। सीजेएम कोर्ट के बगल में स्थित शौचालय की साफ-सफाई न होने पर कोर्ट मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिबक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान सोनभद्र बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल प्रशासनिक न्यायमूर्ति से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख मांग जनपद न्यायालय का निर्माण कराए जाने, रिक्त न्यायलयों में अधिकारियों की तैनाती किए जाने, किशोर न्यायालय में अधिकारी की नई तैनाती किए जाने आदि मांगें शामिल हैं। जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने मई और जून माह में प्रचंड धूप की वजह से मार्निंग कोर्ट सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक चलाए जाने की मांग प्रशासनिक न्यायमूर्ति से की जिसे उन्होंने मंजूरी दे दी। वकीलों के प्रतिनिधि मंडल में सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल, एल्डर कमेटी चेयरमैन केएन मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राजबली चौबे, महामंत्री सीपी शुक्ला, पवन मिश्र शामिल रहे। इस मौके पर एमएसीटी जिला जज संजय हरि शुक्ला, परिवार न्यायाधीश संजीव कुमार त्यागी, एडीजे प्रथम खलीकुज्ज्मा, सीजेएम एसके मिश्र, कोर्ट मैनेजर लीना, कौशल कुमार अस्थाना, सुरेश कुमार मिश्र, राजेश कुमार मिश्र, सतेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।
