सोनभद्र। क्रीड़ा अधिकारी डीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल निदेशालय उप्र खेल भवन लखनऊ के तत्वावधान में उप्र में संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश के लिए जिला खेल कार्यालय द्वारा 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं में जिला/मण्डल एवं राज्य स्तरीय चयन/ट्रायल्स तथा केन्द्र प्रशिक्षण शिविर का संचालन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। निर्धारित तिथि एवं समय पर जनपद के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में फार्म को भरकर भाग ले। इस चयन/ट्रायलस में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लायें।
उन्होंने बताया कि क्रिकेट बालक वर्ग, कबड्डी बालक वर्ग की प्रतियोगिता 16 अप्रैल, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से, कबड्डी बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 17 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, बास्केटबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता 16 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, बास्केटबाल बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 17 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, तीरंदाजी बालक वर्ग की प्रतियोगिता 16 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, तीरंदाजी बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 17 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, एथलेटिक्स बालक वर्ग की प्रतियोगिता 18 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, एथलेटिक्स बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, बाक्सिंग बालक वर्ग की प्रतियोगिता 18 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, जूड़ो बालक वर्ग की प्रतियोगिता 18 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, हैण्डबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता 18 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से तथा हैण्डबाल बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सम्पन्न चयन/ट्रायल्स मेें जिसमें बालक/बालिका खिलाड़ियों की संख्या 25 से कम हो उन खेलों में पुनः चयन/ट्रायल्स के लिए तिथि निर्धारित है, में किया जायेगा। जिम्नास्टिक बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, तैराकी बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, कुश्ती बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, हाॅकी बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, बालीबाल बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, फुटबाल बालक वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से, बैडमिन्टन बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से तथा टेबुल-टेनिस बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सम्पन्न चयन/ट्रायल्स जिसमें बालक/बालिका खिलाड़ियों की संख्या 25 से कम हो उन खेलों में पुनः चयन/ट्रायल 19 अप्रैल को प्रातः 09.00 बजे से विशिष्ट स्टेडियम सोनभद्र में किया जायेगा।
