सोनभद्र। कोरोना काल से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत पात्र ग्रामीणों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है , इस योजना में किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाय, अगर कोई गरीबों के हक को मारने का काम करेगा तो उसके प्रति कठोर कार्यवाही होगी उक्त बातें केन्द्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग व उपभोक्ता मामलों की राज्यमन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आज बट गांव के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान पर जन चौपाल के दौरान कही।
केन्द्रीय राज्यमन्त्री ने जनपद में भ्रमण के दूसरे दिन विकास खण्ड करमा क्षेत्र के बट गांव में स्थापित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर गरीबों को दिये जा रहे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का जायजा लिया। इस मौक पर उन्होंने कोटे के दुकान पर जन चौपाल लगाकर सरकार द्वारा गरीबों को दिये जा रहे निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के बारे में उपस्थित लोगों से बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की और ग्रामीणों के रहन-सहन की स्थिति को जाना। मंत्री ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास परक कार्यक्रमो, जन कल्याणकारी योजनाओं व लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराए।
मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को हर हाल में दिया जाय, इसमें किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही न किया जाये, अन्यथा की दशा में इसका खामियाजा अधिकारी को स्वयं भुगतना होगा। उन्होंने जन चैपालन में उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया कि जब कोविड-19 का संक्रमण का प्रभाव इतना बढ़ गया था कि पूरे देश में लाक डाउन लगाना पड़ा था, तब देश के मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब तबकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ें, इसके लिए सभी जनपदों में निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया था। मंत्री ने कोटे के दुकान पर अपने हाथों से कुछ ग्रामीणों को खाद्यान्न का वितरण किया और उनसे मिल रहे निःशुल्क खाद्यान्न के बारे में जानकारी ली, जिस पर लाभार्थी द्वारा सही समय पर खाद्यान्न प्राप्त होने की बात बतायी गयी। उन्होंने जन चैपाल में उपस्थित लोगों से गांव में शुद्ध पेयजल की स्थिति, प्रधान मंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास,शौचालय, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण आदि की स्थिति का जायजा लिया।
इस मौके पर डाॅ0 अनिल कुमार मौर्या विधायक घोरावल, अजीत चौबे जिलाध्यक्ष भाजपा,अजीत रावत ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, मीडिया प्रभारी भाजपा अनूप तिवारी , ग्राम प्रधान बट प्रीति सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
