सोनभद्र। नवनिर्मित मकान में काम कर रहे हैं मजदूर की करंट लगने से दर्दनाक मौत।
11000 बोल्ट तार के संपर्क में आने से हुई दर्दनाक मौत।
सुबह काम करने पहुँचा था मजदूर करेंट की चपेट में आ गया।
स्थानीय लोगो ने मजदूर को चोपन सीएचसी पहुँचाया।
जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक मजदूर मुनीब पुत्र स्व स्वर्गीय द्वारिका चेरो निवासी पतवध गांव।
चोपन थाना क्षेत्र के चोपन गांव की घटना।
