संगोष्ठी में समाजसेवियों , पत्रकारों व होम्योपैथ से जुड़े लोगो को किया गया सम्मानित
सोनभद्र। प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ सोनभद्र द्वारा 267 वें हैनीमैन जयंती के अवसर पर संगोष्ठी एवं सम्मान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ हैनीमैन की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि-“होम्योपैथ चिकित्सा आज के समय में चिकित्सा जगत के लिए वरदान बनी हुई है और आज इस पैरी में असाध्य रोगों का इलाज संभव है, जब विश्व में कोरोना ने तांडव मचाया था तब उस समय होम्योपैथ दवा के माध्यम से कोरोनावायरस से आम जनमानस का बचाव हुआ जनता ने राहत महसूस किया। यह पैथी आज भी अन्य पैथी के तुलना में सस्ता और सुलभ चिकित्सा पद्धति है जिसमें मीठी गोलियों के माध्यम से इलाज डॉक्टर करता है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर को कुसुमाकर श्रीवास्तव ने कहा कि-“होम्योपैथ चिकित्सा के जनक संत हेनीमैन ने संपूर्ण दुनिया को होम्योपैथ चिकित्सा का वरदान दिया इन्होंने पूरे विश्व को सस्ती सुलभ चिकित्सा पैथी देकर समाज सेवा का कार्य किया इसलिए इन्हें महात्मा की उपाधि दी गई. होम्योपैथ का डॉक्टर रोगियों के लक्षण, मनोविज्ञान के अनुसार इलाज करता है होम्योपैथिक औषधियां में वो ताकत है जो किसी भी रोग को जड़ से समाप्त कर सकता है।
कार्यक्रम में डॉक्टर संजय सिंह, आनंद नारायण सिंह डॉ रश्मि सिंह सहित अन्य चिकित्सकों ने होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति पर अपना- अपना विचार व्यक्त किया और इस विधा शोध किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष होमियोपैथ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार सोनी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि-“इस कार्यक्रम का उद्देश्य होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति का प्रचार- प्रसार एवं इस पद्धति से आम जनता को जोड़ना है पुनीत कार्य में हमारे अतिथिगण, चिकित्सक, पत्रकार बंधु सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर जनपद के होमियोपैथ चिकित्सक डॉ सुधा यादव, आनंद नारायण सिंह, राहुल तिवारी, डॉक्टर कांति कुमार, डॉ महिपाल, गणेश शंकर, डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा, डॉ राजीव पांडे, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर अमित कुशवाहा, डॉक्टर जेएन तिवारी, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर सुधीर पाल, डॉक्टर चंद्रेश चौधरी,डॉक्टर चन्द्र भूषण पाण्डेय, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर मार्कण्डेय होम्योपैथ चिकित्सक उपस्थित है।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त चिकित्सकों, समाजसेवियों, पत्रकारों साहित्यकारों को इसके पीछे नाम असलम एवं होम्योपैथ दवाओं का किड्स प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
