पुलिस को दिया लिखित तहरीर , बैग में था कलेक्शन का लगभग 37260 रुपये
08 अप्रैल की दोपहर हाईडिल मैदान की घटना
सोनभद्र। प्रदेश में योगी सरकार -2 के बनते ही अपराधी स्वयं ही पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर रहे है तो वही जिले में अपराधी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गए है। जिले में पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी चोरी , मादक पदार्थो की बिक्री और आपराधिक घटनाओं पर रोक नही लग रहा है ।
ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के हाईडिल कालोनी में 08 अप्रैल की दोपहर एक गैस एजेंसी के चालक को साथी कर्मचारी ने कुछ लोगो के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वही इस मारपीट के दौरान चालक को आंख पर गम्भीर चोट आई और वह अचेत होकर गिर गया तो साथी कर्मचारी कलेक्शन का बैग लेकर फरार हो गया जिसमें लगभग 37260 रुपये था। इसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को लिखित तहरीर के माध्यम से दिया लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नही किया गया।
इस घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि 08 अप्रैल की दोपहर 3-45 बजे हाइडील मैदान में साथी कर्मचारी रविन्द्र कुमार केशरी पुत्र ओमप्रकाश केशरी ग्राम कम्हारी अपने दोनो भाईयों धर्मेन्द्र केशरी व अन्य तीन अज्ञात लोगो के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट किया। कल दोपहर जब सिलेंडर का हिसाब देने हाईडिल मैदान पहुचा तो रविन्द्र केशरी मेरे साथ गाली गलौच करने लगा और मना करने पर मुझे लात घुसो में मारापीटा, इतना ही नहीं ट्रक से रॉड निकाल कर मेरे ऊपर हमला कर दिया जिसमे उसे गम्भीर चोट आई है।

इसकी सूचना लिखित तहरीर से पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट के साथ दिया है। वही चोट लगने से वह अचेत हो गया था जहां सिलेंडर के कलेक्शन से भरा बैग जिसमे लगभग 37260 रुपया था जो मारपीट करने लेकर भाग गए।

आज दोपहर तक पुलिस ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही किया था जबकि पीड़ित ने 8 अप्रैल की शाम को ही लिखित तहरीर मेडिकल के साथ सदर कोतवाली पुलिस को दिया था।
