मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में एक इंटर कॉलेज में चल रही सामूहिक नकल के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा की गई छापेमारी में एक बड़े सॉल्वर गैंग के कुल 26 लोगो को पकड़ा है
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के कुआखेड़ा स्थित बीएस इंटर कॉलेज में चल रही सामूहिक नकल की सूचना पर शिक्षा विभाग ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की तो टीम के होश उस समय उड़ गए जब उन्हें पता चला कि मोके पर एक बड़ा सॉल्वर गैंग अंग्रेजी का पेपर सॉल्व करने में लगा हुआ है, पुलिस ने कुल 26 लोगो को हिरासत में लिया है जिसमे कुछ महिलाएं और कुछ शिक्षक भी बताए जा रहे है, देर शाम ठाकुरद्वारा पहुँचे डीएम शेलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कुल 26 लोगो को इस मामले में पकड़ा गया है, अभी पूरे प्रकरण की कड़ियाँ जोड़ी जा रही है।
