ब्रेकिंग
सोनभद्र। सीमेंटेड ब्रेंच खरीद मामले में 01 ग्राम पंचायत सचिव व 02 ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बभनी विकास खण्डमें सीमेंटेड बेंचों के खरीद फरोख्त में भारी पैमाने पर घोटाले का आरोप
सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने दर्ज कराया मुकदमा
बभनी विकास खंड के शीशटोला व संवरा ग्राम पंचायत में सीमेंटेड बेंचों को लगवाने में गड़बड़ी की मिली थी शिकायत
ग्राम पंचायत शीशटोला में 80 बेंच लगाने का सचिव ने डीपीआरओ को भेंजा था रिपोर्ट
विभागीय जांच में मौके पर 22 सीमेंटेड बेंच पाये गये , इस प्रकार 58 बेंचों का अंतर पाया गया जिसकी लागत 362500 रुपये है
बभनी थाना क्षेत्र का मामला
