सुनील शुक्ला
वैनी(सोनभद्र)। बलिया के पत्रकारों के फर्जी मुकदमे वापस लेने के लिए आज पत्रकारों ने थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
बलिया जिले में युपी बोर्ड परीक्षा 2022 में अंग्रेजी विषय का पेपर लिक होने कि खबर को छापने वाले पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने से आहत होकर नगवां/चतरा के पत्रकार साथियों ने बैठक किया। पत्रकार अजीत ओझा दिग्विजय सिंह और मनोज कुमार गुप्ता निवासी बलिया पर लगे फर्जी मुकदमा वापस हो और जेल से रिहाई के लिए एक ज्ञापन राज्य पाल महोदय के नाम राकेश सिंह खंड विकास अधिकारी नगवां और पी पी श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर को सौंपा ।
इस दौरान क्षेत्रीय पत्रकार श्याम सुन्दर पाण्डेय लाल बहादुर धर्मवीर सिंह सुनील सिंह अवधेश पटेल राजन गुप्ता, विजय शंकर पांडे कुंज बिहारी यादव विनय पांडेय रामसूरत गुप्ता सत्यनारायण मौर्य आदि पत्रकार मौजूद रहे।
