मुकेश पाल
सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बारी महेवा गांव में एक बालक अपनी भैंस को लेकर तालाब में नहलाने गया था जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी , इस घटना से परिजनो में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में श्याम बाबू चौहान पुत्र बच्चा चौहान 10 वर्ष अपने भैंस को लेकर हर दिन की भांति तालाब में नहला रहा था कि अचानक वह पानी में गिर गया तो पानी में गिरने की आवाज सुन कर लोग तालाब की तरफ दौड़ पड़े। तालाब के पास पहुचे गांव के लोगो द्वारा बालक को बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। वही लोगो ने बताया कि मृतक बालक का पिता बच्चा चौहान मजदूरी करने पगिया गया हुआ है जिसे इस घटना की सूचना दी गई। समाचार लिखे जाने तक घर वालों के द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।
