सोनभद्र । रेलवे ट्रैक पर दर्जन भर गाये मालगाड़ी के चपेट में आने से कटने से हुई मौत।
भोर मे ग्रामीण अपने गायों को लेकर चराने निकले थे ।
ग्रामीण अपनी गायो को लेकर बाबा ढाबा के पास पहुचे थे तभी वहाँ पहले से बधा बाबा ढाबा का घोड़ा खुटें से खुल गया।
घोड़े को पकड़ने के लिये घोड़ा मालिक जाल डाल कर पकड़ने लगा।
ग्रामीणो ने मना किया की अभी घोड़े को ना पकडे नही तो गाय भगाने लगेंगी ।
घोड़ा पकडे जाने से गाय भडक कर भगाने लगी तभी मालगाड़ी आ गयी और गाय को काटते कुछ दुरी पर रुक गई।
रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट मे आने से दर्जन भर गाय कट गई ।
गाय को हटाने के बाद मालगाड़ी आगे बढ़ी।
ग्रामीण पसही निवासी रामलाल की तीन गाये व सुखराम की नौ गाये हैं। एक गाय गम्भीर रूप से घायल है और दो गायों का माँस का अवशेष रेलवे ट्रैक पर काफी दूर तक बिखरा पड़ा है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र राजमार्ग महुलीया बाबा ढाबा के सामने की घटना।
