मुकेश पाल
स्टेशन मास्टर व मालगाड़ी के चालक की लापरवाही आयी सामने
खैराही स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से क्रास कर घर जा रही थी महिला
करमा(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित उत्तर मध्य रेलवे के खैराही रेलवे स्टेशन पर एक 45 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। रेलवे की सूचना पर पहुची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामकली पत्नी कलपु राम (45वर्ष) निवासी भदोही सुबह घर से खैराही बाजार दवा लेने गयी थी। लोगों के अनुसार जल्दबाजी में खैराही स्टेशन पर पहुंच कर शार्टकट के चक्कर में खड़ी मालगाड़ी के नीचे से जाने लगी तब तक ड्राइवर ने मालगाड़ी चला दी जिसके कारण एक हाथ व गर्दन धड़ से अलग हो गया।
स्थनीय लोगों के अनुसार स्टेशन पर यदि ओवरब्रिज होता तो इस तरह की घटना नहीं घटती। वही लोगों की मानें तो स्टेशन मास्टर और चालक ने भी ध्यान नहीं दिया और सिंग्नल मिलने पर मालगाड़ी को चला दिया जिससे 45 वर्षीय रामकली नामक महीला मालगाड़ी के नीचे दब कर कट जाने से मौत हो गई। स्टेशन मास्टर से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन रिसीव नहीं किया। अब यह चर्चा हो रही है कि अगर चालक अथवा स्टेशन मास्टर ध्यान दिए होते तो शायद इतनी बडी घटना घटित होने से बच जाती।

क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि रेलवे स्टेशन से इस पार से उस पार जाने के लिए कोई सुरक्षित स्थल नही है जिससे आए दिन इसी तरह से लोगो का आना जाना रहता है अगर रेलवे विभाग एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करा दें तो आये दिन होने वाली इस तरह की घटना पर रोक लग सकती है ।
