सोनभद्र। फॉर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. पंजाब सिंह के निर्देश पर फॉर्ड फाउंडेशन व आईसीएआर – आईआईवीआर के संयुक्त तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित बॉयोटेक किसान परियोजना का कार्य पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों चंदौली, सोनभद्र (आकांक्षी जिला) व वाराणसी, गाजीपुर में क्रियान्वित हो रहा है।
इस क्रम में तीन अप्रैल को नीति आयोग द्वारा निर्धारित आकांक्षी जनपद सोनभद्र के गौरहीं गांव में स्थित निजी महाविद्यालय के प्रांगण में किसान मेले का आयोजन किया होगा। इस कार्यक्रम में फार्ड फाउंडेशन के ट्रस्टीज, कोर ग्रुप के सदस्यों व भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी से जुड़े कृषि वैज्ञानिकों के आतिथ्य में अधोलिखित विशिष्टजनों की उपस्थिति रहेगी। जिसमे योगेश्वर राम मिश्र , कमिश्नर,विंध्याचल मण्डल, डॉ. मोहम्मद असलम
परामर्शदाता (पूर्व सलाहकार) जैव प्रौद्योगिकी विभाग,
विज्ञान व प्रौद्योगिकी, मंत्रालय, भारत सरकार , डॉ. विजेंद्र सिंह
कुलपति, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय,
जनपद अयोध्या , डॉ. सुधांशु सिंह निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (ईरी), जनपद वाराणसी , चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी, डॉ. टी के बेहरा निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, जनपद वाराणसी शामिल रहेंगे।
इस कार्यक्रम में फील्ड विजिट के साथ फॉर्मर्स साइंटिस्ट कनेक्ट मीट (किसान मेला) के आयोजन का विस्तृत विवरण निम्नवत है। चयनित किसानों को फॉर्मर्स फैलोशिप और फॉर्मर्स रिकॉग्निशन अवार्ड दिया जाएगा। यह जानकारी सोनवेली एफपीओ के निदेशक सत्य प्रकाश देव पाण्डेय ने दिया।
