अहरौरा(मिर्जापुर)। स्थानीय थाना पुलिस व एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा दो वाहन मार्शल कार व डिजायर कार में लदे कुल 100 किलो गांजा बरामद किया जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में 30,00,000.00/- रू0 कीमत है वही चार तस्करों को भी गिरफ्तार करने में सफल रही।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत आज थाना अहरौरा पुलिस व एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज के संयुक्त टीम द्वारा पुष्ट सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत के चित विश्राम तिराहे पर अहरौरा टोल प्लाजा के तरफ से आ रहे दो वाहन मार्शल कार UP 45 A 7319 व डिजायर कार CG 10 AZ 4166 जिसमें दो-दो व्यक्ति थे । उक्त दोनो गाड़ी को रोक कर पुछताछ कर तलाश किया गया तो दोनो गाड़ीयों मे अवैध गंजा लदा हुआ था।
पुलिस व एसटीएफ द्वारा उपरोक्त दोनो गाड़ीयो व चार तस्करों गणेश चौबे पुत्र रामेश्वर चौबे निवासी चकधनावा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ 46 वर्ष, अजय यादव पुत्र बालचन्द्र यादव निवासी चकलालचन्द थाना जियनपुर जनपद आजमगढ़ 33 वर्ष, कृष्ण कुमार साहु पुत्र नारायण साहु निवासी वार्ड न0- 9 किरीत पारा किरारी थाना मस्तूरी जनपद विलास 36 वर्ष व मनोज पाण्डेय पुत्र स्व- जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय निवासी इन्द्रलोक कालोनी थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 36 वर्ष को हिरासत मे लिया गया । पुलिस टीम द्वारा वाहनों की तलासी से 100.00 कि0ग्रा0 गांजा तथा 05 अदद मोबाइल की बरामदगी की गयी । जिसके सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार चारो तस्करों को न्यायालय भेज दिया गया। ।
इन तस्करों को गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुवंर मनोज सिंह चौकी प्रभारी अहरौरा, कां0 गौतम कुमार, उ0नि0 अनिल कुमार सिंह एस.टी.एफ. फील्ड इकाई प्रयागराज , उ0नि0 वेद प्रकाश पाण्डेय एस.टी.एफ. फील्ड इकाई प्रयागराज , हे0कां0 साजित अली एस.टी.एफ. फील्ड इकाई प्रयागराज , हे0कां0 दिलीप कुमार एस.टी.एफ. फील्ड इकाई प्रयागराज, कां0 मो0 हबीब सिद्दीकी एस.टी.एफ. फील्ड इकाई प्रयागराज व कां0 पंकज तिवारी एस.टी.एफ. फील्ड इकाई प्रयागराज शामिल रहे।
